खेत में काम करने गया किसान का मिला शव
बिल्हौर थाना की फ़ाइल फोटो


कानपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। बिल्हौर थाना क्षेत्र के खोजनपुर गांव स्थित एक खेत में गुरुवार को शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

खुर्द खोजनपुर गांव में रहने वाले सोनेलाल (45) किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। घर में पत्नी छुन्नी देवी, बेटा आकाश और चार बेटियां नेहा, गोल्डी, संध्या और कंचन हैं। परिजनों ने बताया कि सोनेलाल बुधवार को खेतों में काम करने गए थे। देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटे। गुरुवार को ग्रामीणों ने खेत में किसान का शव पड़ा देखा। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। शुरुआती जांच में ऐसा कुछ मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के कोई भी चोट के निशान भी नहीं मिले हैं।

एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनाें की तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप