Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सोनीपत
में पहली बार क्लस्टर प्रणाली का प्रयोग
-नगर सुधार
मंच देगा परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन व लोकेशन सेवा
सोनीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा
के मद्देनज़र परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परिवहन विभाग ने ऐतिहासिक तैयारी की है।
पहली बार क्लस्टर प्रणाली, पिकअप पॉइंट्स, शटल सेवा और स्वयंसेवी सहयोग के जरिए यह
सुनिश्चित किया जा रहा है कि परीक्षार्थी समय पर और सुगमता से अपने परीक्षा केंद्र
पहुंचें।
सोनीपत रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक संजय कुमार ने गुरुवार को
बताया कि 907 बसें चलाई जाएंगी, जिनमें से 154 सरकारी व 753 निजी संचालित होंगी। सुबह
और शाम की दोनों शिफ्टों के लिए 378 व 379 बसों की व्यवस्था की गई है। साथ ही 143 शटल
बसें चलाई जाएंगी जो मुरथल के अस्थायी बस स्टैंड से परीक्षार्थियों को उनके केंद्रों
तक पहुंचाएंगी।
58 परीक्षा केंद्रों को 37 पिकअप पॉइंट्स और 8 रूट मैप से
जोड़ा गया है। पहली बार 15 नए क्लस्टर बनाकर गांवों को सीधे बस सुविधा दी जाएगी, जैसे
भैंसवाल कलां, सिसाना, खांडा, खानपुर कलां आदि। क्लस्टर को ए, बी, सी कोड से पहचान
दी गई है और बसों पर कोड का बैनर लगाया जाएगा ताकि परीक्षार्थी सही बस में चढ़ें।
संजय कुमार ने जानकारी दी कि मुनादी, सरपंचों को सूचना, ग्राम
सचिव व पटवारी की ड्यूटी लगाकर हर छात्र तक सूचना पहुंचाई जा रही है। डिपो के सभी कर्मचारियों
की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं, यहां तक कि तीज पर्व पर भी। उधर सोनीपत नगर सुधार मंच ने भी विशेष पहल की है। संस्था के
चेयरमैन संजय सिंगला ने बताया कि 15 हजार बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को सही स्थान
तक पहुंचाने के लिए मंच के स्वयंसेवक सुबह 7 से 9 और दोपहर 12 से 2 बजे तक शहर के प्रमुख
चौराहों पर तैनात रहेंगे। वे छात्रों को दिशा बताएंगे और ज़रूरत पर व्हाट्सएप लोकेशन
भी साझा करेंगे। इच्छुक लोग 9812043375 नंबर पर सहयोग दे सकते हैं। समाजसेवियों की
इस मुहिम और प्रशासन की सजगता से यह तय है कि कोई भी परीक्षार्थी मार्ग भटकने या देर
से पहुंचने जैसी समस्या से नहीं
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना