Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 24 जुलाई (हि.स.)। मंडी के समखेतर बाजार में विधायक व पूर्व मंत्री अनिल शर्मा ने कर्लऑन शोरूम का विधिवत रूप से उदघाटन किया। अनिल शर्मा ने कहा कि इस तरह का पहला शोरूम खुला है व आम आदमी में भी अच्छे उत्पादों की जरूरत बढने लगी है व अच्छे और किफायती गृह सज्जा के उत्पाद अब मंडी में भी मौजूद हो रहे हैं जो कि एक अच्छी पहल है ।
इस दौरान कंपनी से देवांश पांडे ने बताया कि कंपनी के द्वारा मंडी में कर्लऑन की यह पहल की गई है व ग्राहकों के लिए के उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगों । उन्होनें ने वताया कि कर्लऑन शीला समुह का एक फैलोशिप ब्रांड है, 100 से अधिक डिस्टीब्यूटर और 5500 से अधिक डीलर है । शीला ग्रुप पीयू फोम इंडस्ट्री देश की अग्रणी कंपनी में से है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा