Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-बस स्टैंड
से गांधी चौक तक चला सघन अभियान
-ट्रैफिक
सुगमता और फुटपाथ मुक्त सड़कों की ओर कदम
सोनीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत शहर में लंबे समय से सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण और
ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की संयुक्त
टीम ने एक सघन अभियान चलाया। यह कार्रवाई बस स्टैंड से गांधी चौक तक हुई, जिसमें मुख्य
सड़कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से फैलाए गए सामान, बैनर और सूचना बोर्डों को हटाया
गया।
कार्रवाई के दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानों के सामने रखे
अवैध सामान को जब्त किया गया। अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम जैसे ही शुरू हुई, इलाके
के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अफरा-तफरी में खुद ही अपना सामान
समेट लिया, जबकि जिनके सामान फुटपाथ पर पाए गए, उन्हें नगर निगम की टीम ने जब्त कर
लिया।
दुकानों के आगे खड़ी अवैध गाड़ियां और मोटरसाइकिलें भी हटाई
गईं। कुछ दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगली बार सामान या वाहन सड़क पर मिला तो उनके
विरुद्ध चालान या केस दर्ज किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज देशराज ने बताया कि यह केवल एकदिवसीय
कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह अभियान अब नियमित रूप से शहर के विभिन्न हिस्सों में जारी
रहेगा, ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके और सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित
हो सके।
इस बीच, सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन के संयोजक विमल किशोर ने
प्रशासन से मांग की कि किसी भी कार्रवाई से पूर्व दुकानों की स्पष्ट निशानदेही की जाए
और लिखित नोटिस देकर ही सामान जब्त किया जाए। साथ ही, जब्त सामान की रसीद भी दी जाए
ताकि दुकानदार नियमानुसार जुर्माना भरकर उसे वापस प्राप्त कर सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना