जींद : जॉब सुरक्षा पत्र को लेकर कर्मचारियों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा मांग पत्र
शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते कर्मी।


जींद, 24 जुलाई (हि.स.)। चौधरी रणबीर विश्वविद्यालय जींद की स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार काे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को सीआरएसयू में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों ने गुरूवार को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में जॉब सुरक्षा पत्र को लेकर कर्मचारियों ने यह कहा कि हरियाणा सरकार ने अब तक किसी भी में विश्वविद्यालय जॉब सुरक्षा पत्र जारी करने के आदेश नहीं दिए हैं। विश्वविद्यालय में कार्यरत एचकेआरएन कर्मचारियों के भी जॉब सुरक्षा पत्र जल्द से जल्द जारी किए जाने चाहिए। कर्मचारियों ने यह भी सवाल उठाया कि अबतक कोई एसओपी जारी नहीं की गई है, जो कर्मचारियों के कामकाजी हालातों को स्पष्ट कर सके। एसओपी के जल्द जारी होने की आवश्यकता पर बल दिया जाए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आश्वासन देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को हरियाणा सरकार जल्द से जल्द जॉब सुरक्षा पत्र जारी किए जाएंगे। जिससे हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्य कर रहे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा