Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-यूरोपीय संघ ने 93 अरब यूरो के अमेरिकी सामान पर संभावित शुल्क की संयुक्त सूची बनाई
ब्रसेल्स, 23 जुलाई (हि.स.)। यूरोपीय संघ (ईयू) ने अमेरिका के साथ जारी व्यापार विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत तेज कर दी है। इसके साथ ही एक जवाबी शुल्क की सूची भी तैयार की जा रही है। यह जानकारी यूरोपीय आयोग के व्यापार प्रवक्ता ओलोफ गिल ने बुधवार को एक ईमेल बयान के जरिए दी।
गिल ने बताया, ईयू की प्राथमिकता अब भी एक राजनयिक समाधान हासिल करने की है, जिसके लिए तकनीकी और राजनीतिक स्तर पर गहन बातचीत जारी है। हालांकि, यदि वार्ता विफल रहती है, तो यूरोपीय संघ ने वैकल्पिक विकल्पों की तैयारी भी कर ली है।
प्रवक्ता के अनुसार, ईयू ने पहले से मौजूद दो जवाबी सूची (लिस्ट 1 और लिस्ट 2) को मिलाकर एक संयुक्त और सुदृढ़ सूची तैयार करने का निर्णय लिया है, जिसे अब सदस्य देशों की मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
इस एकीकृत सूची में पहले से 21 अरब यूरो (लगभग 24.6 अरब अमेरिकी डॉलर) के अमेरिकी उत्पादों पर लगे शुल्क शामिल होंगे। साथ ही 72 अरब यूरो मूल्य के अतिरिक्त अमेरिकी निर्यातों को शामिल किया जाएगा। हालांकि यह संयुक्त जवाबी कार्रवाई सात अगस्त से पहले प्रभाव में नहीं लाई जाएगी।
इस बीच, ईयू व्यापार आयुक्त मारोस सेफचोविक और अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक के बीच बुधवार देर शाम एक महत्वपूर्ण वार्ता प्रस्तावित है। इसके बाद यूरोपीय आयोग स्थायी प्रतिनिधियों की समिति को स्थिति की जानकारी देगा।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय