Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 24 जुलाई (हि.स.)। बोकारो के व्यवसायी और जेल में बंद जमीन घोटाले के आरोपित पुनीत अग्रवाल से तीन दिन तक पूछताछ करेगी। पुनीत अग्रवाल से पूछताछ की अनुमति के लिए ईडी ने रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को आवेदन दिया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। पुनीत अग्रवाल से ईडी सोमवार से तीन दिनों तक जेल में ही पूछताछ करेगी।
इससे पहले बोकारो जिला के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ से ज्यादा वन भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद-बिक्री किए जाने के मामले में सीआईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपित इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से भी एजेंसी पूछताछ कर चुकी है। तेतुलिया जमीन घोटाले की जांच ईडी कर रही है। ईडी ने इस मामले में ईसीआईआर 6/2025 दर्ज कर ली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे