Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले के दरभा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले नागलसर में आज गुरुवार की सुबह एक छह वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि बच्चें को कुछ दिनों से मलेरिया होने के साथ ही उसे चिकनपॉक्स भी हो गया था। जिसका घर में ही उसका उपचार किया जा रहा था, बच्चे को अस्पताल नहीं ले जाया गया। गुरुवार की सुबह आज जब बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हुई तो उसे 108 के माध्यम से मेकाॅज लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
बस्तर के ग्रामीण इलाकाें में चिकनपॉक्स काे माता आना कहते हैं, जिसके सेवा के नाम पर परिजनाें के अंधविश्वास के कारण बच्चे काे घर से बाहर नही ले जाने के अंधविश्वास से मासूम बच्चे की माैत हाे गई।
नागलसर गांव की मितानिन सोमबति ने बताया कि, गांव में रहने वाले गंगू नाग के बड़े बेटे अमित नाग उम्र 6 वर्ष का सोमवार से स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिली । उसे बुखार था, मितानिन ने किट से जब जांच किया तो उसने बताया कि बच्चा मलेरिया पॉजिटिव है । मितानिन ने बच्चें को टेबलेट भी खाने के लिए दी। साथ ही परिजनों को कहा कि बच्चे को उपचार के लिए नानगुर सीएचसी ले जाये। जिससे कि बच्चे को सही इलाज मिल सके, लेकिन परिजनों का कहना था, कि बच्चे को चिकनपॉक्स होने के कारण उसे बाहर नहीं ले जाया गया। वहीं घर में ही उसका उपचार चल रहा था। गुरुवार की सुबह आज जब बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हुई तो उसे 108 के माध्यम से मेकाॅज लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया, बच्चे के शव का पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे