Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आइजाेल, 24 जुलाई (हि.स.)। मिजाेरम में आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग और असम राइफल्स के एक संयुक्त अभियान में, लगभग 8 करोड़ मूल्य की 1.971 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथम्फेटामाइन (संक्षेप में मेथ) टैबलेट बरामद की गईं। राज्य के बाहर के तीन युवकों को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान असम निवासी ताज उद्दीन (22), महूब हुसैन (21) और त्रिपुरा निवासी हलाल उद्दीन (21) के रूप में हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग और असम राइफल्स ने गुरुवार तड़के लगभग 3.10 बजे आइजाेल के तुईखुआहटलोंग इलाके में भारी मात्रा में 20,000 मेथम्फेटामाइन टैबलेट जब्त किए। ड्रग्स की ढुलाई में इस्तेमाल होने वाला एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
इसी से जुड़ी एक घटना में, असम राइफल्स ने मंगलवार (22 जुलाई) तड़के राज्य के चम्फाई जिले में जोटे-बुलफेक मार्ग पर छापेमारी कर 1.110 किलोग्राम वजन की 10,100 मेथाम्फेटामाइन की गोलियां जब्त कीं, जिनकी कीमत 6 करोड़ रुपये है। चम्फाई कानन निवासी 27 वर्षीय म्यांमार नागरिक लालफाकावमा को मेथाम्फेटामाइन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इसके अलावा, 11 जुलाई को असम राइफल्स ने भारत-म्यांमार सीमा पर मिजोरम के चम्फाई जिले में छापेमारी कर 112.40 करोड़ की 3.33 लाख मेथाम्फेटामाइन की गोलियों की एक बड़ी खेप जब्त की थी।---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय