Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास की अमावस्या तिथि गुरुवार को हरियाली अमावस्या के रूप में विशेष धार्मिक एवं पर्यावरणीय चेतना के साथ मनाई गई।
धार्मिक आस्था, पर्यावरण संरक्षण और पौराणिक परंपराओं के संगम का पर्व हरियाली अमावस्या जोधपुरवासियों की ओर से विशेष श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। शहर के विभिन्न कॉलोनियों और मोहल्लों से भोगिशैल पर्वतों पर स्थित धार्मिक स्थलों की परंपरागत परिक्रमा के लिए विशेष बस यात्राओं का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, हवन और विविध धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से पर्यावरण शुद्धिकरण व सभी के सुख-समृद्धि की मंगल कामनार्थ हवन का आयोजन हुआ। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि मंदिर कमेटी के संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल द्वारा विधिविधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किए गए हवन में सभी ने आहुतियां प्रदान कर परमपिता परमेश्वर से विश्व कल्याण, पर्यावरण शुद्धिकरण, जनकल्याण व सभी के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।
आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात मंदिर कमेटी के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़ ने बताया कि मासिक बैठक में आगामी तीन अगस्त को श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में मंदिर परिसर में दोपहर एक बजे से संध्याआरती तक सावन महोत्सव मनाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें समाज बन्धुओ व मातृशक्ति कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश