जींद : जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के विरोध में सौंपा ज्ञापन
सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी।


जींद, 24 जुलाई (हि.स.)। जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के विरोध में प्रदेश के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी 28 जुलाई को काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रकट करेंगे। चार अगस्त को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे कार्य का बहिष्कार करेंगे। इसे लेकर गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों ने सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली के माध्यम से सरकार को अग्रिम सूचना बारे ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेता डा. विजेन्द्र ढांडा, राममेहर वर्मा ने बताया कि चार अगस्त को कार्य के बहिष्कार के साथ सिविल सर्जन के कार्यालय पर गेट मीटिंग करके सिविल सर्जन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी देंगे। उन्होंने सरकार सरकार को आगाह किया कि यदि इसके बावजूद भी जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के आदेशों को वापिस नहीं लिया गया तो 10 अगस्त को पुनरू मीटिंग करके अगले आन्दोलन का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा दिए गए भरोसे के बावजूद कुछ अधिकारी जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के गैर कानूनी आदेशों को वापस लेने की बजाय सरकार व स्वास्थ्य कर्मचारियों मे टकराव पैदा करके सरकार को बदनाम करने पर आमादा है।

कर्मचारी नेताओं ने बताया कि जब स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी पहले ही बायोमैट्रिक आधारित अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं तो जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति के तहत दर्ज करवाने को कोई औचित्य नही बनता। उन्होंने इन आदेशों को अव्यवहारिक व गैर कानूनी तथा भारतीय संविधान में वर्णित निजता के अधिकारों का हनन एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन भी बताया। इस मौके पर स्वास्थ्य यूनियनों के पदाधिकारियों ने बैठक करके 28 जुलाई तथा चार अगस्त के प्रस्तावित आन्दोलन की सफलता सुनिश्चित करने पर मंथन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा