मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने श्री मचैल माता यात्रा 2025 की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
मचैल माता यातरा की तैयारियाें की समीकशा करते डिवकाम्


जम्मू, 24 जुलाई (हि.स.)। मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी के साथ गुरुवार को श्री मचैल माता यात्रा 2025 के सुचारू और सुरक्षित संचालन हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यातायात उपमहानिरीक्षक, किश्तवाड़ के उपायुक्त, किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जेपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक, संस्कृति सचिव, पर्यटन, परिवहन, स्वास्थ्य और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा वार्षिक यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया और उपायुक्त और किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विस्तृत पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। तैयारियों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने पवित्र तीर्थयात्रा के मार्ग में तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई नागरिक सुविधाओं की जानकारी ली। रात्रि विश्राम के लिए निर्धारित स्थानों जिनमें धर्मशालाएँ, गृह-स्थल और अतिथिगृह शामिल हैं पर आवास क्षमता पर बिंदुवार चर्चा की गई। उन्होंने किश्तवाड़ से गुलाबगढ़ होते हुए पवित्र तीर्थस्थल तक बिजली, पानी, चिकित्सा सुविधाओं, रोशनी, मोबाइल कनेक्टिविटी और स्वच्छता व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

संभागीय आयुक्त ने मार्ग में पर्याप्त संख्या में मोबाइल शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि तीर्थयात्री पवित्र तीर्थस्थल के निर्धारित मार्ग से न भटकें। तीर्थयात्रा मार्ग के विशिष्ट स्थानों को पार करने के लिए निर्धारित समय सीमा का पालन करने के सख्त निर्देश जारी किए गए। जिला प्रशासन को तीर्थयात्रियों के लिए निर्धारित समय सीमा और क्या करें और क्या न करें के बारे में व्यापक प्रचार करने के लिए कहा गया।

पुलिस महानिरीक्षक जम्मू ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए तीर्थयात्रियों की आवाजाही उचित नियमों और पूरी सुरक्षा के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीर्थयात्रियों के वाहनों के छोटे काफिले बनाने और निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी प्रकार की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया। मंदिर और मार्ग में संवेदनशील स्थानों पर एक मजबूत कतार प्रबंधन प्रणाली और सीसीटीवी कैमरा कवरेज के लिए भी निर्देश जारी किए गए। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ सुनिश्चित करने तथा पर्यटन विभाग द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं होर्डिंग्स के माध्यम से वार्षिक पवित्र यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी बल दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह