Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 24 जुलाई (हि.स.)। सावन माह के 15 दिन बीत चुके हैं और अभ्रकनगरी में भी चहुंओर सावन की धूम मची है। सावन में श्रद्धालुओं पर आस्था का रंग चढा हुआ है। हर कदम शिवालयों की ओर से बढ रहे हैं। मन्दिरों और निवास स्थलों में पूजा अर्चना, रुद्राभिषेक एवं भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना है।
आस्था के इस महान पर्व को लेकर शुक्रवार को झुमरीतिलैया सीएच स्कूल रोड़ स्थित गुरूकृपा शान्ति भवन में सामुहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर झुमरीतिलैया, कोडरमा, डोमचांच के रास्ते वाहनों से और कोडरमा स्टेशन से ट्रेन के जरिए कोडरमा, कांवडिये मधुपुर होते हुए गया जंक्शन से देवघर जाने के लिए तथा वाराणसी, अमरनाथ, के लिए श्रद्धालु भक्त हर-हर महादेव के नारों के साथ रवाना हो रहे हैं।
बाईं रोड़ जाने वाले वाहनों के कांवरियों के लिए ठहरने और भंडारा की व्यवस्था शिव वाटिका के संचालक सुजीत लोहानी ने की है। साथ ही स्थानीय गायक और विभिन्न धार्मिक संगठन प्रतिदिन कांवडियों लिए भजन की प्रस्तुति दे रहे हैं।
वहीं नगर की धार्मिक संगठन श्रीराम संकीर्तन मंडल चार अगस्त को झरनाकुण्ड से ध्वजाधारी धाम तक कांवड़ पदयात्रा निकालने की तैयारी में जुटा है। साथ ही नन्दी बाबा ट्रस्ट 75 हजार श्रद्धालु भक्तों के लिए भंडारा की व्यवस्था कर रहा है। 15 किलोमीटर की इस पदयात्रा में कई सामाजिक, स्वयंसेवी संगठन, धार्मिक, राजनीतिक और स्कूलों की ओर से चाय, फल, शरबत, सहित विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।
इधर, जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर