Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा जींद को विकास के मामले में बुलंदियों पर ले जा रहे हैं। इसी को लेकर एक कदम और बढ़ाते हुए डी प्लान के तहत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में 78 कार्यों के लिए लगभग चार करोड़ रुपये की राशि जारी हुई है। इन कार्यों के पूरा होने पर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचेगा। ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ करोड़ तो शहरी क्षेत्र में अढ़ाई करोड़ से अधिक के विकास कार्य होंगे।
डाइट इक्कीस में साढ़े पांच लाख की कीमत से सोलर पैनल सिस्टम, बरसोला तथा संगतपुरा में नौ लाख से मोगा सुदृढ़ीकरण, रायचंदवाला में चार लाख 95 हजार से बाउंड्रीवॉल, अहिरका में नौ लाख से बैरागी व वाल्मीकि चौपाल, दो लाख से आंगनवाड़ी, चार लाख 95 हजार से शमशान घाट बरामदा, नौ लाख से गली निर्माण के कार्य होंगे। बरसोला में चार लाख 98 हजार, घिमाना में दो लाख 50 हजार, ईंटल कलां व ईंटल खुर्द में सात लाख से विकास कार्य होंगे। इसी तरह झांज कलां, जीतगढ़, कंडेला, खुंगा, लोहचब, मांडो में दस लाख से भी अधिक के विकास कार्य होंगे।
पिंडारा तीर्थ में चार लाख 96 हजार की लागत से फव्वारा, दो लाख 20 हजार से हाई मस्क लाइट, प्राइमी स्कूल का शेड व नायक चौपाल पर नौ लाख रुपये खर्च होंगे। रूपगढ़ में चार लाख 95 हजार, सिंध्वीखेड़ा में तीन लाख 21 हजार, श्रीरागखेड़ा में चार लाख 98 हजार, सुंदरपुर में दो लाख 90 हजार से विकास कार्य होंगे। वहीं शहरी क्षेत्र में दो करोड़ 48 लाख से अधिक के विकास कार्य होंगे। गुरूवार को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों को कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि विकास कार्य तय समय में पूरे किए जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा