Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसका प्रत्येक पात्र व्यक्ति को घर बैठे लाभ दिया जा रहा है। अगस्त में मेडिकल कॉलेज में ओपीडी चालू करवा दी जाएगी। इस ओपीडी के चालू होने से जिला ही नहीं, बल्कि नजदीक लगते क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारी आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका त्वरित आधार पर समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा गुरूवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में जनता दरबार लगा कर आमजन की शिकायतें सुन रहे थे। सभी शिकायतों पर डिप्टी स्पीकर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन सभी शिकायतों का त्वरित आधार पर समाधान करें। डिप्टी स्पीकर द्वारा अधिकतम शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया और दूरभाष से माध्यम से उच्च अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए अधिकारी अपनी सभी पूरी तैयारी रखें, ताकि शहर एवं गांवों में कहीं भी पानी एकत्रित न हो और सीवरेज व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू रखे।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सैनी जींद में आएंगे और जिला को करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात देंगे। कोशिश है कि मेडिकल कॉलेज में अगले वित्त वर्ष से युवाओं का दाखिला प्रारंभ हो जाए। अब हमको चिकित्सा सुविधा को और सुदृढ़ बनाने के लिए 18 डॉक्टर मिले हैं। इन डॉक्टरों के मिलने से चिकित्सा सुविधा और बेहतर होगी। इस मौके पर पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता भानु प्रकाश, बिजली बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विकास मलिक, मनोनित पार्षद राममेहर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डिप्टी स्पीकर ने श्याम नगर की पांच गलियों का उद्घाटन भी किया। इन गलियों के निर्माण पर एक करोड़ 67 लाख रुपये की लागत आई है। इन गलियों के बनने से शहरवासियों को काफी फायदा पहुंचा है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा