Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जैसलमेर, 24 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने गुरुवार को अपने जैसलमेर प्रवास के दौरान पावन धार्मिक स्थल श्री तनोटराय माता मंदिर पहुंचकर सपरिवार दर्शन एवं पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि, खुशहाली एवं देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए माता से प्रार्थना की।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने राजस्थान में चुनाव करवाने को लेकर कहा- प्रदेश में फिलहाल परिसीमन का कार्य हो रहा है और उसके बाद जल्द ही पंचायती राज व निकाय चुनाव होंगे। उन्होंने भी दिसंबर तक चुनाव करवाने के सवाल पर कहा कि जल्द ही होंगे चुनाव।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा बुधवार शाम को रामदेवरा पहुंचे थे। गुरुवार को अपने जैसलमेर दौरे के दौरान वे भारत पाकिस्तान बॉर्डर स्थित तनोट माता मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि तनोट माता का यह धाम केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सीमा पर तैनात हमारे वीर जवानों की श्रद्धा और प्रेरणा का स्रोत भी है। 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों के समय माता की कृपा से यह स्थान शत्रु की गोलाबारी से सुरक्षित रहा, जो इसकी चमत्कारी महिमा को सिद्ध करता है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात कर उन्हें मिठाई खिलाई और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने जवानों के अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना की सराहना करते हुए कहा कि वे मां भारती के ऐसे सपूत हैं जो देश की सेवा में कभी थकते नहीं, कभी झुकते नहीं। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं बीएसएफ अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। डॉ. बैरवा ने मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली एवं व्यवस्थाओं की सराहना की।
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने गुरुवार को अपने जैसलमेर प्रवास के दौरान परिवार सहित जैसलमेर स्थित वॉर म्यूजियम का अवलोकन किया। उन्होंने वहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वॉर म्यूजियम केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि यह मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों की अमर गाथाओं का जीवंत प्रतीक है। यहां आकर देशभक्ति, शौर्य, बलिदान और मातृभूमि के प्रति समर्पण का अद्भुत अनुभव होता है।
उन्होंने कहा कि युद्ध इतिहास में दर्शाए गए वीरता के किस्से आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। यह स्थल हमें यह याद दिलाता है कि हमारे सैनिकों ने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, और उनका यह बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने वॉर म्यूजियम में प्रदर्शित युद्ध सामग्री, चित्रों एवं ऐतिहासिक तथ्यों का भी अवलोकन किया और उसे अत्यंत प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के स्मारक युवाओं को देशभक्ति और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। इस दौरान जिला प्रशासन एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा वॉर म्यूजियम की विशेषताओं की जानकारी दी। अपने दो दिवसीय दौरे के बाद शाम को परिवार समेत उपमुख्यमंत्री जोधपुर लौट गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर