Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदोई,24 जुलाई (हि.स.)। बेहंदर के कासिमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को किसान की कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कासिमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि असवरमऊ गांव निवासी बहादुर (55) किसान थे। आज गांव के बाहर बनी अपने मवेशी रखने की जगह पर किसान सुबह करीब नौ बजे गए थे, तभी कच्ची दीवार और फूस का छप्पर गिर गया। जिसके मलबे में किसान की दब गए। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें मलबे से निकाला गया लेकिन उनकी माैत हाे चुकी थी। मृतक के परिवार में पत्नी रीना, एक दिव्यांग पुत्र और एक पुत्री हैं। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना