विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक में पहली मेरिट सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूरी
यूनिवर्सिटी


पूर्णिया, 24 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया विश्वविद्यालय नामांकन समिति की गुरुवार काे हुई बैठक के बाद बताया गया कि पहली मेरिट सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब इसकी समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। विश्वविद्यालय के अधीन 25,983 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया, जिसमें कला संकाय में 20,413, वाणिज्य में 958 और विज्ञान में 4,612 छात्र शामिल हैं। कुल चयनित छात्रों में से लगभग 78% ने नामांकन कराया है।

दूसरी मेरिट सूची जल्द जारी होगी। जिन छात्रों का नाम पहली सूची में था लेकिन वे नामांकन नहीं ले सके, उन्हें अगली सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। बिना उचित कारण बताए नामांकन नहीं लेने वालों को बाहर रखा जाएगा।

प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया कि नामांकन शुल्क के अतिरिक्त कोई अन्य राशि नहीं ली जाएगी। SC/ST और सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए नामांकन नि:शुल्क रहेगा।

दूसरी सूची के लिए विश्वविद्यालय पोर्टल दोबारा खोला जाएगा। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी सुधार लें। जिनका नाम कॉलेज द्वारा गलत या अधूरी जानकारी के कारण रोका गया है, उन्हें त्रुटि सुधार के बाद तीसरी सूची में मौका मिल सकता है।

फिलहाल पोर्टल बंद है और नई मेरिट सूची जारी होने के बाद ही पुनः खुलेगा। जिन विद्यार्थियों ने प्रथम सूची में नामांकन नहीं कराया है, वे नई सूची के बाद फ्रेश एप्लाई कर सकेंगे।

संस्कृत एवं उर्दू कॉलेज, तिलका कॉलेज, कटिहार और सीमांकन डिग्री कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया दूसरी सूची के बाद फ्रेश एप्लाई के रूप में होगी। विश्वविद्यालय ने पारदर्शिता और सुव्यवस्था के साथ प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह