Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- प्रदेश में कही रिमझिम तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी
भोपाल, 24 जुलाई (हि.स.) । मध्य प्रदेश में जुलाई महीने में मानसून जमकर बरस रहा है। कई जिलों में लगातार बारिश से नदियां उफान पर आ गयी है। डेम फुल हो गये हैं। स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से गुरुवार को भी कई जिलों में कहीं हल्की, कहीं तेज बारिश हो रही है। सुबह 8 बजे शिवपुरी में अटल सागर बांध मडीखेड़ा के दो गेट खोले गए हैं। यहां से 346 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पहले रात 12 से 3 बजे तक रायसेन में बारना बांध के 4 गेट एक-एक मीटर खोलकर दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। राजधानी भोपाल में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। इंदौर में भी ऐसा ही मौसम है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। अगले चार दिन तक कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान पचमढ़ी में 3.4 इंच पानी गिर गया। छिंदवाड़ा में 2.6 इंच, गुना में 2.3 इंच, बालाघाट के मलाजखंड में 2.1 इंच, नर्मदापुरम में 1.8 इंच, ग्वालियर में 1.5 इंच, श्योपुर में 1.1 इंच, मंडला में 1 इंच बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, उमरिया, सिवनी, खजुराहो, जबलपुर, नौगांव, सागर, बैतूल, सीधी, रायसेन, दमोह, शिवपुरी में भी बारिश का दौर रहा।
मध्यप्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 21.1 इंच बारिश हो चुकी है जबकि अब तक 14.1 इंच बारिश होनी थी। इस हिसाब से 7.3 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है, जो 53 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश के तीन जिले- निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में तो कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में सामान्य से 25 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। वहीं, ग्वालियर समेत 5 जिले भी बेहतर स्थिति में हैं। यहां 80 से 95 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे है। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत