विंध्याचल रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण
विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम।


- ऑफिस होंगे शिफ्ट, गेट और पुलिया निर्माण का निर्देश, श्रद्धालुओं को मिलेगा नया तोहफा

मीरजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम रजनीश अग्रवाल गुरुवार दोपहर करीब एक बजे विशेष सैलून से विंध्याचल रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने करीब ढाई घंटे तक अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, रेहड़ा पुल, रेलवे आवास समेत कई स्थानों पर काम की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कई कमियों पर नाराजगी जताई और उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर एक से सटी नई रेल पटरी बिछाई जाएगी, जिसके लिए वर्तमान में मौजूद स्टेशन मास्टर कक्ष, जीआरपी चौकी समेत अन्य कार्यालयों को हटाकर नई इमारत में स्थानांतरित किया जाएगा।

डीआरएम ने नवनिर्मित पीसीएस टिकट काउंटर एवं आरक्षण कक्ष में फर्श और शीशे की ऊंचाई अधिक पाए जाने पर उसे सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्टेशन से मां विंध्यवासिनी मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने का भी आदेश दिया गया।

रेलवे परिसर में जलभराव और साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी डीआरएम ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत सभी कार्य तय समयसीमा में पूरे किए जाएंगे और श्रद्धालुओं को एक भव्य, दिव्य और नव्य रेलवे स्टेशन की सौगात दी जाएगी।

बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए रेहड़ा पुल के पास पूर्व दिशा में अंडरग्राउंड पुलिया निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं पश्चिम दिशा में पटेगरा पुल के नीचे अंडरग्राउंड पुलिया के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक इरफान सिद्दीकी, आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा