Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। विकास भवन के ऑडिटोरियम में गुरुवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिले भर से आए किसानों ने विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनके समाधान हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई समेत अन्य कृषि संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने पिछली किसान दिवस कार्यवाही का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी।
भाकियू नेताओं ने उठाए गंभीर मुद्दे
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ने बताया कि चुनार सिंचाई खंड की धुरिया माइनर की सर्विस पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिससे बाराडीह, झोटईपुरवा, चितविश्राम, अहरौराडीह सहित 20-25 गांवों के लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। लगभग 3 किलोमीटर की पक्की सड़क निर्माण की मांग की गई।
इसके साथ ही खरीफ सीजन के लिए डीएपी खाद की उपलब्धता की समस्या और अहरौरा कृषि मंडी में धान क्रय केंद्र पूर्व की भांति खोले जाने की मांग उठाई गई।
लोक शक्ति यूनियन ने माइनर की सफाई की मांग रखी
भाकियू (लोक शक्ति) के जिलाध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय ने आनंदीपुर माइनर में जलकुंभी की समस्या उठाई, जिससे जल प्रवाह बाधित हो रहा है। इस पर तत्काल छिड़काव कर सफाई की मांग की गई।
ग्रामीणों ने सड़क, नाली और बिजली की समस्याएं गिनाईं
किसान अरुण कुमार सिंह ने लालगंज ओवरब्रिज के पास एनएचआई द्वारा बनाई गई नाली के धंसने और सड़क के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया। वहीं रामपुर कामता प्रसाद गांव में यूपी सिडको द्वारा बनाई गई नाली की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए दोबारा जांच की मांग की गई।
बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की कि बिजली के पोल बांस व बगीचों के बीच से गुजर रहे हैं जिससे बार-बार आपूर्ति बाधित होती है। ग्रामीणों ने पोल को बाणसागर नहर की पटरी से लगवाने की मांग रखी।
जिलाधिकारी ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
किसानों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबंधक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा