Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सांबा, 24 जुलाई (हि.स.)। जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) सांबा राजेश शर्मा ने आज जिले में समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) के कार्यान्वयन और प्रगति का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक डीसी कार्यालय परिसर के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई।
आरंभ में मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. राकेश खजूरिया ने एचएडीपी के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कृषि स्थिरता और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रमुख हस्तक्षेपों पर प्रकाश डाला। डीडीसी ने कृषि एवं संबद्ध विभागों की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एचएडीपी पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले संभावित लाभार्थियों की सूची की समीक्षा और चर्चा की। बैठक में बताया गया कि जिले में कार्यक्रम के विभिन्न घटकों के अंतर्गत कुल 268 लाभार्थियों को स्वीकृति दी गई है।
डीडीसी ने योजनाओं के समय पर कार्यान्वयन और जमीनी स्तर पर ठोस परिणाम सुनिश्चित करने के लिए अंतर-विभागीय समन्वय और सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी हितधारकों से सांबा जिले के कृषि परिदृश्य को बदलने के साझा लक्ष्य की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया। बैठक में एडीडीसी सांबा चंपा देवी ठाकुर, जीएम डीआईसी, मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य पशुपालन अधिकारी, जिला भेड़पालन अधिकारी, एडी मत्स्य पालन और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह