पुंछ के उपायुक्त ने बारिश और भूस्खलन के बाद सड़क बहाली उपायों की समीक्षा की
समीकशा बैठक की अधयकश्ता करते डीसी पुंछ


पुंछ, 24 जुलाई (हि.स.)। हाल ही में हुई भारी बारिश और उसके परिणामस्वरूप हुए भूस्खलन के मद्देनजर पुंछ उपायुक्त विकास कुंडल ने आज ज़िले में सड़कों की स्थिति का आकलन करने और चल रहे बहाली उपायों की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ताहिर मुस्तफा मलिक, सभी उपखंडों के कार्यकारी अभियंता, सहायक कार्यकारी अभियंता (एईई) और कनिष्ठ अभियंता (जेई) शामिल हुए।

संबंधित अधिकारियों ने उपायुक्त को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सड़कों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया विशेष रूप से भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों पर प्रकाश डाला। उपायुक्त ने बीआरओ, लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के इंजीनियरों को अपने-अपने क्षेत्रों की बारीकी से निगरानी करने और सुरक्षित जन-आवागमन के लिए सड़क संपर्क की तत्काल बहाली सुनिश्चित करने तथा किसी भी असुविधा को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने हाल ही में मौसम की स्थिति से हुए नुकसान की भरपाई के लिए त्वरित और समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह