Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भरतपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले के वैर थाना क्षेत्र के हथोड़ी गांव में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाईटेंशन लाइन में आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे करीब 50 घरों में करंट दौड़ गया। हादसे में एक सरकारी क्लर्क की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
गांव के सरपंच विजय सिंह ने बताया कि घटना रात की है। हादसा कोली मोहल्ले में हुआ, जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में लगभग 20 लोग आ गए। बिजली लाइन में अचानक आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर फट गया और तेज धमाके के साथ बिजली पूरे मोहल्ले में फैल गई। हादसे में 26 साल के अजय की मौके पर ही मौत हो गई। अजय के पिता वनय सिंह (50) घर के आंगन में खड़े थे, जब करंट लगा तो वे चिल्लाने लगे। बेटे अजय ने दौड़कर उन्हें बचाने की कोशिश की और जैसे ही वह पिता को बाहर ले जाने लगा, घर में रखे कूलर से उसका हाथ छू गया और उसे जोरदार करंट लगा।
अजय को वैर के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में वनय सिंह (पिता) और मोहल्ले के एक बुजुर्ग जीवन सिंह (70) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को मामूली झटका लगा और प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। सरपंच विजय सिंह ने बताया कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है। कॉलोनी के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी। लेकिन बिजली विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में डर का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित