हरियाली के बीच उमड़ी जनता, चित्तौड़ दुर्ग पर पैदल पहुंचे पर्यटक, सांवलियाजी में श्रद्धालुओं की भीड़
चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु।


चित्तौड़गढ़, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाली अमावस्या का पर्व विशेष तौर पर मेवाड़ में मनाया जाता है। इस दिन लोगों ने परिवार समेत हरियाली के बीच जाकर दिन बिताया। विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग हो या अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थल, बड़ी संख्या में लोग पहुंची। लेकिन इन सभी का केंद्र भगवान श्री सांवलिया सेठ का मंदिर रहा। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली। आस्था के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा को लेकर विशेष बंदोबस्त किए हैं।

हरियाली अमावस्या का त्योहार विशेष तौर मेवाड़ में मनाया जाता है। इसे लेकर चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर की ओर से अवकाश की घोषणा भी कर दी गई। विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग पर आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए पुलिस और प्रशासन को विशेष बंदोबस्त करने पड़े। चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर रात 10 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। ऐसे में दुर्ग पर करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु पैदल ही पहुंचे हैं। प्रवेश द्वार से पहले ही श्रद्धालुओं के वाहनों को बेरिकेट्स लगा कर रोक दिया था। वहीं करीब 13 किलोमीटर क्षेत्र में फैले चित्तौड़ दुर्ग पर हर तरफ लोग दिखाई दे रहे थे। हरियाली के बीच दिन मनाया गया। लोग पिकनिक मनाते हुए देखे गए। जिला कलक्टर आलोक रंजन व पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए थे। इसी के अनुसार पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैनात रहे। वहीं दुर्ग के प्रमुख जलाशयों पर गोताखोर तैनात किए थे, जो कि किसी भी हादसे के समय मदद कर सके।

झरनों पर दिखी भीड़, जाम के थे हालात

चित्तौड़ दुर्ग के अलावा जिले के करीब एक दर्जन धार्मिक स्थलों और जलाशयों पर भीड़ रही। चित्तौड़ शहर के ही 25 किलोमीटर में आधा दर्जन से अधिक झरने हैं। इसमें नीलिया महादेव में सबसे ज्यादा भीड़ रही। वहीं केलझर महादेव, मंगोदड़ा झरना, झरिया महादेव में भारी भीड़ दिखी। सभी स्थानों पर पुलिस जाप्ता तो तैनात था ही, इसके अलावा सिविल डिफेंस के गोताखोर भी तैनात किए गए थे।

सांवलिया में पांच लाख लोगों के दर्शन का अनुमान

इधर, प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में हरियाली अमावस्या पर भारी भीड़ दिखी। मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि गुरुवार रात तक 5 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन करेंगे। दर्शन को लेकर कुरेठा नाका से दर्शन की व्यवस्था थी। भीड़ को देखते हुए प्रवेश के लिए एक ही गेट रखा था। वहीं निकासी के लिए पुलिस थाने के पास का गेट अस्थाई तौर पर खोला गया।

महकी पकवानों की महक, उठाया लुत्फ

इधर, हरियाली अमावस्या पर पकवान का भी खूब लुत्फ उठाया गया। इस दिन विशेष तौर पर मालपूए घरों में बनाए जाते हैं। बाजार में भी मालपूए की खूब बिक्री हुई। इसके अलावा घेवर, गुलाब जामुन, पकौड़ी भी खूब पसंद की जाती है। ऐसे में घर घर तो पकवान बने ही दीपावली की तर्ज पर जगह-जगह दुकानें लगा कर मिठाइयों की बिक्री हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल