सरभोग में भीषण सड़क हादसे में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत
सरभोग में भीषण सड़क हादसे में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत


बरपेटा (असम), 24 जुलाई (हि.स.)। बरपेटा जिले के सरभोग में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई। यह हादसा रिछांग होटल के सामने गुरुवार दोपहर करीब 3:40 बजे हुआ। एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी खैरुल बशार जुबारबिन हसन (54) की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, खैरुल बशार बाइक से सरभोग से अपने घर लौट रहे थे, तभी तीन वाहनों की आपसी टक्कर में यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही सरभोग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरपेटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

घटना के बाद टक्कर मारने वाली ब्रेज़ा कार मौके से फरार हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बाइक का नंबर एएस15-एम-3302 और बालू लदा चारपहिया वाहन का नंबर एएस15-एसी-0810 बताया गया है।

स्थानीय लोगों ने खैरुल बशार को एक सरल, मिलनसार और मानवतावादी समाजसेवी बताया और उनकी असामयिक मौत को बरनगर क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति करार दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश