Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची,24 जुलाई (हि.स.)। बीआईटी मेसरा में अंतरराष्ट्रीय संचार और स्मार्ट उपकरण सम्मेलन का आयोजन 25-26 जुलाई को होने जा रहा है। डॉ गजेंद्रकांत मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि सम्मेलन का विषय-कनेक्टिंग इंटेलिजेंस, होगा जो स्मार्ट प्रौद्योगिकियों और बुद्धिमान संचार प्रणालियों के बढ़ते अभिसरण को दर्शाता है। कार्यक्रम में दुनिया भर के शोधकर्ताओं शिक्षाविदों के आमंत्रित व्याख्यान होंगे। सत्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रारूपों में होंगे। सम्मेलन के सह-संयोजक डॉ संजीत कुमार और डॉ प्रियांक सक्सेना हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे