इंस्ट्राग्राम पर कमेंट करना दिल्ली के रेहान को पड़ा भारी, दोस्तों ने चाकुओं से गोदकर मार डाला
आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसीपी


-दस घंटे के भीतर पुलिस ने किया रेहान हत्याकांड का खुलासा, दोस्त समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के किशोर रेहान हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने मौत 10 घंटे के भीतर कर दिया है। रेहान की हत्या उसी के दोस्तों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिर्फ इसलिए कर दी थी चूंकि वह इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा डाली गई वीडियो पर कमेंट करता था। पुलिस ने रेहान के दोस्त समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उस चाकू को भी बरामद कर लिया है जिसे उन्होंने रेहान की हत्या की थी।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने गुरुवार को बताया कि श्रीराम कॉलोनी, कच्ची खजूरी दिल्ली ने थाना ट्रोनिका सिटी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 जुलाई को उसके भान्जे के साथ उसके दोस्त वसीम, साहिल उर्फ टुल्ली तथा रिहान उर्फ पंडत ने पहले मारपीट की और फिर उसे चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। तीनों ही आरोपी मूल रूप से श्रीराम कॉलोनी कच्ची खजूरी दिल्ली के निवासी हैं।

फिलहाल इलायचीपुर कासिम विहार फेस-ii थाना ट्रोनिका सिटी के निवासी हैं।

गौतम ने बताया कि जाँच पड़ताल के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल एक चाकू नाजायज व घटनास्थल से आलाकत्ल एक छुरी बरामद की गयी । पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वसीम व साहिल उर्फ टुल्ली व रिहान उर्फ पंडत आपस में दोस्त हैं तथा खजूरी दिल्ली के रहने वाले हैं । खाने-पीने व नशा का शौक करते हैं । मृतक रिहान से भी वसीम की काफी समय से दोस्ती थी तथा वसीम व साहिल उर्फ टुल्ली के पडोस में खजूरी दिल्ली में रहते थे । मृतक रिहान इंस्टाग्राम चलाता था और हम लोग भी इंस्टाग्राम चलाते हैं । मृतक रिहान इंस्टाग्राम पर नयी-नयी स्टोरी व पोस्ट डालता रहता था और हमारे ऊपर गलत- गलत कमेन्ट करता रहता था। जिस लडकी के फोटो या वीडियो को वसीम लाइक या कमेन्ट करता था, उसी पर मृतक रिहान भी लाइक व कमेन्ट करता था। इसी बात को लेकर वसीम व मृतक रिहान में कुछ दिनों पहले खजूरी में झगड़ा हुआ था । मृतक रिहान ने हमारे साथी वसीम के साथ मारपीट , गाली गलौच करते हुए काफी बेईज्जती की थी और अन्जाम भुगतने की धमकी दी थी । वसीम के साथ हुई घटना के बाद हम तीनों दोस्तों ने मिलकर मृतक रिहान को ठिकाने लगाने की योजना बनाई । इसी योजना के अनुसार हम तीनों दोस्तों ने रिहान को घूमने के बहाने उसके घर से बुलाकर इलायचीपुर ट्रोनिका सिटी लेकर आये थे । रिहान उर्फ पंडत वही पर पहले से मौजूद था । उसके बाद हम चारों ने ठेले पर छोले भटूरे खाये थे और योजना के अनुसार मृतक रिहान को बातों में लगाकर ईलायचीपुर में खाली खेतों की तरफ लेकर चले गये थे और साहिल उर्फ टुल्ली ने रिहान की कोली भर ली और वसीम तथा रिहान ने अपने-अपने साथ लाये चाकू व छुरी से रिहान के पर कई बार लगातार वार कर दिये जिससे रिहान बेहोश होकर वही जमीन पर गिर गया उसके बाद साहिल उर्फ टुल्ली ने रिहान से छूरी लेकर रिहान के शरीर पर कई वार किये थे जब हम तीनों को लगा कि रिहान मर गया है तो हम लोग चारों तरफ को देखने लगे कि कोई हमें देख तो नहीं रहा है। उसी समय सामने की तरफ एक गाड़ी हमारी तरफ आती हुई दिखाई दी, पकडे जाने के डर से हडबडाहट में साहिल उर्फ टुल्ली के हाथ से छूरी मृतक रिहान के पास गिर गयी थी। जिसे हम लोग जल्दबाजी व हडबडाहट में उठा नहीं पाये थे और वहां से भाग गये थे ।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली