गुरुग्राम में आठ बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी, फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए, वापसी की कार्रवाई शुरू
गुरुग्राम में आठ बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी, फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए, वापसी की कार्रवाई शुरू


गुरुग्राम, 24 जुलाई (हि.स.)। गुरुग्राम पुलिस ने जिले में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारत में बने दस्तावेज तो मिले, लेकिन सभी फर्जी पाए गए। पुलिस ने इनकी वापसी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि इनके अलावा 200 अन्य संदिग्धों की जांच भी जारी है।

पुलिस के अनुसार, गृह मंत्रालय के आदेश पर पुलिस गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर रही है। लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से यह कार्रवाई चल रही हे। जो भी संदिग्ध मिल रहे हैं, उन्हें पुलिस होल्डिंग सेंटर भेज रही है। जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से उनके कागजातों की जांच करवाई जा रही है। जिनके दस्तावेज सही हैं, उन्हें तो छोड़ा जा रहा है। जिनके दस्तावेज जाली, फर्जी तरीके से बनाए गए हैं उन्हें होल्डिंंग सेंटर भेजा रहा है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए संदिग्ध लोगों को गुरुग्राम में चार होल्डिंग सेंटर्स में रखा गया है। सामुदायिक केंद्र सेक्टर-40 में 40 नागरिक, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-10 में 47 नागरिक, सामुदायिक केंद्र मानेसर में 30 व बादशाहपुर के सामुदायिक केंद्र में 100 नागरिकों को रखा गया है। साथ ही उन्हें वापस भेजे जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान केे बाद अपराधों में भी कमी आने की उम्मीद है। बहुत से ऐसे अपराधी हैं जिनकी किसी तरह की कोई पहचान नहीं है। पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की है। पकड़े गए लोगों को उनके देश भेजने की तैयारी की जा रही है।

--

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर