पेसा कानून के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अमरकंटक में स्थापित होगा उत्कृष्टता केन्द्र
केन्द्र, मप्र और आईजीएनटीयू के बीच हुआ त्रि-पक्षीय अनुबंध


- केन्द्र, मप्र और आईजीएनटीयू के बीच हुआ त्रि-पक्षीय अनुबंध (एमओयू)

भोपाल, 24 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में पेसा एक्ट के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को त्रि-पक्षीय अनुबंध हुआ। भोपाल स्थित मध्य प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) परिसर में शाम को पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार, मध्य प्रदेश शासन तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू), अमरकंटक के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में पेसा कंपेडियम का विमोचन तथा एमओयू समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

अनुबंध के अनुसार, पेसा कानून के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अमरकंटक में उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज, मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पेसा पर आधारित एक संक्षिप्त वीडियो फिल्म प्रदर्शित की गई।“पेसा के अंतर्गत बेहतरीन कार्यों की कंपेडियम” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर “पेसा को सशक्त बनाने के लिए क्षमता निर्माण, अनुसंधान एवं संस्थागत सहयोग” विषय पर एक विशेषज्ञ पैनल चर्चा भी हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर