Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने समुद्री बुनियादी ढांचे के लिए निवेश जुटाने के उद्देश्य से 'मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड' की शुरुआत की है।मंत्री सोनोवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस पहल के तहत नई वित्तीय साझेदारियों के साथ भारत अब एक लचीली, आधुनिक और हरित ब्लू इकोनॉमी के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है।सोनावाल ने कहा कि नई दिल्ली में 'मैरीटाइम फाइनेंसिंग समिट 2025' का उद्घाटन किया गया, जो भविष्य के समुद्री बुनियादी ढांचे के लिए निवेश जुटाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने समुद्री महाशक्ति के रूप में अपनी पहचान बनायी है और आज वैश्विक निवेशकों के लिए भारतीय समुद्री परिदृश्य तक पहुंचने का रास्ता और भी आसान हो गया है।उन्होंने कहा कि सरकार बड़े बंदरगाह स्थापित कर रही है और समर्पित जहाज निर्माण क्लस्टर का निर्माण कर रही है। इसके अलावा मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि समुद्री क्षेत्र में विकास की नई राह खोली जा सके। उन्होंने सभी हितधारकों से इस पुनरुत्थानशील विकास की यात्रा का हिस्सा बनने की अपील की।----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर