Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 24 जुलाई (हि. स.)। पूर्व छात्र विशेष व्याख्यानों के माध्यम से अपने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के वर्तमान विद्यार्थियों को अपने अनुभव से समय-समय पर अवगत करते रहेंगे। जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उद्योग जगत एवं समाज से भी निरंतर अवगत रह सके एवं जीवन में सफलता प्राप्त करें। यह बातें गुरूवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बतौर अध्यक्ष एलुमनाई एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक में नई एग्जीक्यूटिव कमेटी की घोषणा करते हुए कहीं।
कुलपति प्रो विनय पाठक ने बताया कि एलुमनाई एसोसिएशन अपने प्रख्यात पूर्व छात्रों को डिस्टिंग्विश एलुमनाई अवार्ड भी प्रदान करेगा, साथ ही साथ हमारे पूर्व छात्र आज के समय की जरूरत के अनुसार विद्यार्थियों को एक सुनहरा भविष्य प्रदान करने के लिए इनोवेशन,स्टार्टअप, प्लेसमेंट इंटर्नशिप एवं मानवीय मूल्य पर विशेष रूप से फोकस करेंगे।
उन्होंने बताया कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने पूरे देश में अपनी छाप स्थापित की है ऐसे पूर्व छात्रों के सहयोग से इस सत्र से विश्वविद्यालय एक नए विजन के साथ आगे बढ़ने को तैयार है। बैठक में घोषणा करते हुए कहा कि डॉ ए एस प्रसाद, आर के जालान, एवं डॉ सिधांशु राय उपाध्यक्ष के रूप में चयनित हुए। सी ए अर्जित गुप्ता सचिव, डॉ उमेश पालीवाल कोषाध्यक्ष एवं मुकेश अग्रवाल संयुक्त सचिव बने।
वहीं, मुख्तारुल अमीन, डॉ अतुल कपूर, डॉ संजय कपूर, डॉ अरविंद दीक्षित, डॉ अवध दुबे, विश्वनाथ गुप्ता, आलोक मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव एवं सुबोध कटियार कमेटी में एग्जीक्यूटिव मेंबर बने।
कुलपति ने बताया कि इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी, कुलसचिव, अधिष्ठाता कला संकाय एवं अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय भी एलुमनाई एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर बने। इंजीनियरिंग विभाग एवं मैनेजमेंट विभाग के एक छात्र एवं एक छात्रा भी छात्र प्रतिनिधि के रूप में कमेटी में सम्मिलित हुई।
कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में अकादमिक, उद्योग जगत, चिकित्सा, सामाजिक क्षेत्र इत्यादि के अनुभवी व्यक्तित्व इस कमेटी में सम्मिलित हुए है जो अलग-अलग कार्यक्षेत्र जैसे इंटर्नशिप एंड प्लेसमेंट , उद्यमिता एवं नवाचार, संस्कृति एवं विरासत, मोटिवेशन काउंसलिंग एवं व्यक्तित्व विकास, सामाजिक विकास, मानवीय मूल्य, अंतरराष्ट्रीय संबंध, इंडस्ट्रियल रिलेशंस इत्यादि पर वर्ष भर कार्य करेंगे।
उक्त कार्यों को गतिशील स्वरूप प्रदान करने के लिए पूर्व छात्रों की एक एलुमनाई यूथ कमेटी भी गठित की गई है। जिस के लिए डॉ सिधांशु राय को जिम्मेदारी दी गई है। सीएसजेएम विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन का एक वार्षिक कैलेंडर भी तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत उक्त क्षेत्र से संबंधित गतिविधियां निरंतर चलती रहेगी।
इस मौके पर उमेश पालीवाल, मुख्तारुल अमीन, आर के जालान , डॉ संजय कपूर, डॉ अतुल कपूर अर्जित गुप्ता , डॉ विवेक सचान इत्यादि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद