सीएसए विश्वविद्यालय के कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में पूर्व वर्षों से 2024-25 के प्लेसमेंट में हुई वृद्धि : कुलपति
प्लेसमेंट चयन में बधाई देते कुलपति


कानपुर, 24 जुलाई (हि. स.)। महाविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा सफलतापूर्वक अंतिम वर्ष के छात्रों का विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से छात्रों के प्लेसमेंट का कार्य किया गया। जिसमें कृषि इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अधिकांश छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। यह जानकारी गुरूवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण संकाय, इटावा में 2024-25 छात्र छात्राओं के प्लेसमेंट में पूर्व वर्षों से अधिक वृद्धि होने पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने दी।

कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. एन के शर्मा ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के पांच छात्रों का प्लेसमेंट किया गया बाकी के लिए प्लेसमेंट का कार्य चल रहा है, उसमें मुख्य रूप से वीएस ट्रेलर्स ट्रैक्टर लिमिटेड में अभिषेक वर्मा, शिवम यादव, इंडिफोस एनालिटिकल प्राइवेट लिमिटेड में अमित कुमार, हरी यादव, अजयवीर, आइओसीएल पानीपत रिफायनरी कंपनी में हरीश राठौर, टैफे में आकाश यादव, समरजीत, ईगस न्यूट्रीशन में अरुण कुमार, ऑफशोर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में विपिन गुप्ता, ऋतिक शुक्ला और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में रैमी इन्फोटेक कंपनी में छाया चौधरी, ग्लोबल लॉजिक लिमिटेड में अभय पचौरी, राहुल कुमार सिंह, सीजनेक्ट इन्फोटेक प्रा. लिमिटेड, संकेत चौरसिया, महिंद्रा कंपनी तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ऑफशोर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में मुकेश पाल, रामानंद, विकास वर्मा का प्लेसमेंट हो चुका है। उच्च शिक्षा एम टेक के लिए आईआईटी कानपुर में अंकित कुमार,आईआईटी खड्गपुर वर्तिका सचान, सुयश तिवारी का चयन हुआ है।

इन सभी को कुलपति डॉ.आनन्द कुमार सिंह एवं अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद