सरुपथार के उरियामघाट जाएंगे मुख्यमंत्री
सरुपथार के उरियामघाट जाएंगे मुख्यमंत्री


गोलाघाट (असम), 24 जुलाई (हि.स.)। सरुपथार के उरियामघाट में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान की जानकारी लेने के लिए 25 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा उरियामघाट पहुंचेंगे। दूसरी ओर, अतिक्रमणकारियों को वन विभाग द्वारा भेजी गई नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद जल्दी ही रेंगमा संरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी।

सरकार की ओर से नोटिस जारी होने के बाद हजारों अतिक्रमणकर्ताओं ने उरियामघाट छोड़ दिया है। उरियामघाट पुलिस थाने के सामने अतिक्रमणकारियों के वाहनों की लंबी कतार आज भी देखी गयी। उरियामघाट से अतिक्रमणकारियों का पलायन पिछले तीन-चार दिनों से जारी है।

उल्लेखनीय है कि सरकारी खाली पड़ी और वन भूमि के बड़े हिस्से पर संदिग्ध नागरिकों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया था। जिसको हटाने के लिए राज्य सरकार की ओर से व्यापक अभियान आरंभ किया गया है। निचले असम के धुबड़ी, ग्वालपाड़ा, दरंग आदि जिलों के साथ ही राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा आदि में बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण हुआ था, जिसे सरकार ने खाली कराया है। इसी कड़ी में उरियामघाट में भी सरकार अवैध कब्जा को हटाने के लिए अभियान चलाने की तैयारी की है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय