नक्सलवाद की ढल रही रात, बस्तर में हो रही विकास की नई सुबह : मुख्यमंत्री साय
Cm


रायपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। बस्तर रेंज में 2.54 करोड़ के इनामी 66 हार्डकोर नक्सलियों ने आज गुरुवार को आत्मसमर्पण किया है, इनमें 25 लाख के इनामी SZCM रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश जैसे शीर्ष माओवादी नेता भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा क‍ि, एक ही दिन में बीजापुर से 25, दंतेवाड़ा से 15, कांकेर से 13, नारायणपुर से 8 और सुकमा से 5 नक्सलियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा से जुड़ने का संकल्प लिया है। पिछले 18 महीनों में, हमारी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 1,570 माओवादी कैडर मुख्यधारा में लौट चुके हैं। यह हमारी सरकार की नीतियों के सकारात्मक प्रभाव और सुशासन का परिणाम है। यह इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि डबल इंजन सरकार के प्रयास केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है।

मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बताया क‍ि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हमने बस्तर के सुदूर क्षेत्रों में सुरक्षा शिविरों के साथ-साथ सड़क, परिवहन, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया है और जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचा रहे हैं। पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन की हमारी नीति बस्तर के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प है। हम आत्मसमर्पण कर रहे नक्सलियों के भविष्य को संवारने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर