मुख्यमंत्री ने बनासकांठा के नडाबेट में बीएसएफ के जवानों से किया संवाद
नडाबेट में बीएसएफ के जवानों


नडाबेट में बीएसएफ के जवानों


- नडाबेट बीओपी का दौरा कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए जवानों को दी बधाई

गांधीनगर, 24 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को पाकिस्तान सीमा से सटे नडाबेट बीएसएफ बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) का दौरा किया। उन्होंने सीमा प्रहरियों के साहस और बहादुरी की सराहना की।

बनासकांठा जिले में विभिन्न विकास कार्यों की भेंट देने के लिए सुईगाम के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने नडाबेट सीमा सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात और संवाद गोष्ठी की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ निश्चय के चलते ऑपरेशन सिंदूर की ज्वलंत सफलता में बीएसएफ और सेना के जवानों के वीरतापूर्ण योगदान के लिए उन्हें बधाई दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नडाबेट में शुरू किए गए सीमा दर्शन कार्यक्रम के परिणामस्वरूप लोगों को बीएसएफ को निकट से जानने का अवसर मिला है और लाखों पर्यटक सीमा दर्शन के माध्यम से बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं।

बीएसएफ के आईजी अभिषेक पाठक ने नडाबेट सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ के लिए ताजे पानी की सुविधा और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री को बीएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस दौरे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad