सीएम फ्लाइंग की सिरसा में दस्तक, स्टॉर्म वॉटर प्रोजेक्ट के लिए सैंपल
स्टॉर्म वॉटर प्रोजेक्ट के सैंपल लेते सीएम फ्लाइंग टीम के सदस्य।


सिरसा, 24 जुलाई (हि.स.)। सिरसा शहर में स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट के फेज-2 में धांधली के आरोप के चलते सीएम फ्लाइंग टीम ने गुरुवार को यहां दस्तक दी। टीम ने शहर के जनता भवन रोड सहित विभिन्न जगहों से सैंपल लिए। टीम का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार कर रहे थे। टीम की ओर से स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए चैंबर की निर्माण सामग्री का भी सैंपल लिया गया।

उल्लेखनीय है कि स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट के फेज-2 के तहत किए जा रहे कार्य हो रही कथित धांधली की शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाइंग की ओर से सिरसा नगर परिषद के ईओ से इसके दस्तावेज मांगे गए थे। डीएसपी सीएम फ्लाइंग ने ईओ नगर परिषद को रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए कहा था। प्रोजेक्ट के टेंडर नोटिस व टेंडर की कॉपी, एस्टीमेट व एग्रीमेंट की कापी तथा डीएनआईटी और एमबी भी मांगी गई थी।

इसी क्रम में सीएम फ्लाइंग की टीम सिरसा पहुंची और विभिन्न जगहों से सैंपल लेने का कार्य किया। उधर, बताया जाता है कि नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा सीएम फ्लाइंग को मांगे गए दस्तावेज मुहैया ही नहीं करवाए गए हैं। प्रोजेक्ट के फेज-वन में बरती गई धांधलियों की वजह से 37 करोड़ से अधिक राशि खर्च होने के बावजूद एक बूंद बरसाती पानी शहर से नहीं निकल पाया है। फ्लाइंग टीम ने शिकायत के अनुसार कई जगह से निर्माण सामग्री के सैंपल लिए हैं और इन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma