डॉ. नगेन सैकिया का हालचाल जानने एएमसीएच पहुंचे मुख्यमंत्री
डिब्रूगढ़: डॉ. नगेन सैकिया का हालचाल जानने एएमसीएच पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की तस्वीर।


गुवाहाटी, 24 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) पहुंचकर प्रख्यात साहित्यकार एवं असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नगेन सैकिया की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली।

डॉ. सैकिया, जिन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, वर्तमान में अस्वस्थता के कारण एएमसीएच में इलाजरत हैं। मुख्यमंत्री ने उनके इलाज में लगे चिकित्सकों की टीम से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि डॉ. सैकिया को हरसंभव चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए ताकि वे जल्द स्वस्थ हो सकें। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान एएमसीएच के प्राचार्य प्रो. संजीब काकती भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश