झज्जर : सीईटी के लिए रोडवेज बसों का टाइम टेबल जारी
स्वप्निल रविंद्र पाटिल, उपायुक्त, झज्जर।


झज्जर, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के सुचारू संचालन और परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की गई है। इन बसों का संचालन निर्धारित रूटों और समय के अनुसार किया जाएगा। परीक्षार्थियों को समय से पहले बस अड्डे पर पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर बस अड्डे पर पहुंचें और अपने प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र साथ लेकर चलें, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने में कोई कठिनाई न हो।

फरीदाबाद के लिए यहां से चलेंगीं बसें

झज्जर-न्यू बस स्टैंड झज्जर, बहादुरगढ़- न्यू बस स्टैंड बहादुरगढ़, बेरी-बस स्टैंड बेरी, साल्हावास ब्लॉक से–एचडी स्कूल साल्हावास, मातनहेल ब्लॉक से - अनाज मंडी मातनहेल, बादली- बीडीपीओ ऑफिस बादली, ब्लॉक माछरौली से- राजकीय माध्यमिक विद्यालय माछरौली परीक्षार्थियों के लिए पिक-अप प्वाइंट रहेगा। यहां से बसें रवाना होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए बसें निर्धारित स्थानों से सुबह तीन बजे से चलेंगी व आखिरी बस सुबह 4.45 बजे रवाना होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसें सुबह साढ़े सात बजे से सुबह नौ बजे तक चलेंगी।

रोहतक के लिए यहां से चलेंगी बसें

झज्जर–बस स्टैंड झज्जर, बहादुरगढ़–बस स्टैंड बहादुरगढ़ से रोडवेज बसों का संचालन होगा। सुबह की शिफ्ट के लिए सात बजे से आठ बजे तक बसों का संचालन होगा। परीक्षार्थी समय पर पहुंचकर निशुल्क बस सेवा की सुविधा लें । महिला अभ्यर्थी के साथ परिवार का एक सदस्य साथ में निशुल्क यात्रा कर सकता है। फरीदाबाद पहुंचने पर आगे निःशुल्क शटल सेवा की व्यवस्था की गई है। सभी जगह पर प्रशासन द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

हेल्प लाइन नंबरों पर करें संपर्क

हेल्प लाइन नंबर रोडवेज झज्जर 94671 54214

हेल्प लाइन नंबर रोडवेज बहादुरगढ़ 9467154209

जिला प्रशासन कंट्रोल रूम- 01251 - 253117 ,01251- 253118

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज