भूपेंद्र चौधरी व बृजेश पाठक ने पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी को दी श्रद्धांजलि
शोकाकुल परिवार के साथ भाजपा अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री


गाजियाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को लोहिया नगर गाजियाबाद पहुंचे और यहां प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत राजपाल त्यागी को अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजपाल त्यागी एक सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले समर्पित जननेता थे, जिनका समूचा जीवन जनसेवा को समर्पित रहा। उनका जाना न केवल क्षेत्र के लिए, बल्कि प्रदेश की राजनीति के लिए भी अपूरणीय क्षति है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजपाल त्यागी ने अपने कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया। उनका व्यवहार, नेतृत्व और नीति आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। हम सभी उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं।

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। श्री चौधरी एवं श्री पाठक ने वर्तमान विधायक अजीत पाल त्यागी को पितृशोक होने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि भाजपा परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल भी इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली