Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपालगंज, 24 जुलाई (हि.स.)।शहर स्थित हाईवे-27 पर एविलेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य जारी है, जहां निर्माण कार्य कर रही एजेंसी द्वारा डिवाइडर में लोहे की बैरिकेडिंग लगाई गई है। इन बैरिकेडिंग में बिजली का कनेक्शन होने के बावजूद कोई चेतावनी बोर्ड नहीं था और ना ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था निर्माण कंपनी द्वारा की गई है।
निर्माण कंपनी के लापरवाही के कारण शहर के सरेया वार्ड नं-1 के निवासी शंभू महतो के 35 वर्षीय पुत्र सोनू महतो की मौत करंट लगने से हो गई। यह करंट कॉरिडोर के नीचे बनाए गए लोहे की बैरिकेडिंग में प्रवाहित था, जो हाईवे-27 के बंजारी मोड़ से हजियापुर मोड़ के बीच की दूरी में स्थित है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। परिजन और स्थानीय लोगों ने निर्माण एजेंसी व एनएचएआई पर लापरवाही को लेकर आक्रोशित हो गए तथा जादोपुर चौक पर हंगामा करना शुरू कर दिया। नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लेकर सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना काे लेकर स्थानीय लोगों और परिजन ने निर्माण कंपनी प्रोजेक्ट निदेशक और एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशकको इस मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यह घोर लापरवाही का परिणाम है, जिसके लिए दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। शहरवासियों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर उचित मुआवजा दिया जाए और निर्माण कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। स्थानीय पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भी इस लापरवाही की निंदा की है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए न्याय की मांग की है। घ
टना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी या निर्माण कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इससे लोगों में और ज्यादा नाराजगी है। समाचार लिखे जाने तक नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra