भोपालः बंधकशुदा फ्लैट बैंक ऑफ इंडिया को किया गया सुपुर्द
भोपालः बंधकशुदा फ्लैट बैंक ऑफ इंडिया को किया गया सुपुर्द


भोपाल, 24 जुलाई (हि.स.)। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसील कोलार आदित्य जैन के निर्देशन में न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसील कोलार के 17 जुलाई 2025 के आदेश के पालन में गुरुवार को ग्राम गेहूंखेड़ा स्थित खसरा नंबर 248/2 में स्थित एक बंधकशुदा संपत्ति को संबंधित बैंक को सुपुर्द किया गया।

ऋणी नीरज जॉन पुत्र नेल्सन जॉन द्वारा बैंक ऑफ इंडिया, शाखा एमपी नगर भोपाल के पक्ष में बंधक की गई संपत्ति — फ्लैट नंबर 102 बी, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग आइकॉन मेरिडियन, ब्लॉक बी, प्रथम तल — का आधिपत्य बैंक को सौंपा गया। यह कार्रवाई राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी की उपस्थिति में स्थल पर संपन्न की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर