भोपालः मलेरिया अधिकारी ने वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण किया
डेंगू जागरूकता अभियान जारी


- स्कूलों में डेंगू जागरूकता अभियान जारी

भोपाल, 24 जुलाई (हि.स.)। जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव द्वारा गुरुवार को गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय अंतर्गत संचालित स्टेट वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने खान शाकिर अली गैस राहत अस्पताल का भी भ्रमण किया, जहाँ मलेरिया जांच, रिकॉर्ड संधारण और रिपोर्टिंग की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

डेंगू नियंत्रण की दिशा में मलेरिया कार्यालय की टीम द्वारा माह जुलाई में स्कूल हेल्थ एक्टिविटी के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें जोन-16 के ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल, जोन-9 के नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल तथा जोन-15 स्थित छात्रासाल हाई स्कूल शामिल हैं। इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई तथा लार्वा सर्वेक्षण भी किया गया। टीम द्वारा अब तक 1780 घरों का लार्वा सर्वे किया गया एवं मलेरिया की 600 रक्त पट्टियाँ संधारित की गईं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर