Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 24 जुलाई (हि.स.)। जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारत विकास परिषद (विवेकानंद शाखा) की ओर से सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शाखा के सदस्य एवं जैन स्कूल कमेटी प्रबंधन के सदस्य सुनील जैन, नवीन जैन, प्रवीण जैन एवं डॉली जैन, ऋतु जैन एवं जैन स्कूल की प्रधानाचार्या हेमा चावला शामिल थे। सभी अध्यापिकाओं ने उनका स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में छठी से बारहवीं तक के बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया तथा प्रतियोगिता का आरंभ बच्चों में नैतिक मूल्यों को बढ़ाने के लिए 'मेरी भावना' नामक प्रार्थना से किया गया। गुरुवार काे प्रतियोगिता के बाद स्कूल में भारत विकास परिषद एवं प्रबंधन कमेटी द्वारा सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका व सर्वश्रेष्ठ छात्रा को सम्मानित किया गया। इसमें सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका पूजा शर्मा व सर्वश्रेष्ठ छात्रा 12वीं कक्षा की छात्रा खुशी गर्ग रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दो बच्चों का चयन किया जाएगा जिसे अगले राउंड में भेजा जाएगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना जागृत करना, सामान्य ज्ञान बढ़ाना तथा प्रतिस्पर्धात्मक भावना को जागृत करना है। कार्यक्रम के दौरान देश व समाज के लिए कुछ करने का व हर किसी के द्वारा एक वृक्ष लगाने का प्रण लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर