बलिया : बिहार से लगी सीमा पर शराब से लदी स्कार्पियो पकड़ी गई
बरामद शराब


बलिया, 24 जुलाई (हि.स.)।

बिहार बार्डर से लगे नरहथाने की पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक स्कार्पियो गाड़ी पकड़ी है। जिसमें अलग-अलग ब्रांड की साढ़े तीन लाख से अधिक कीमत की शराब लदी थी।

सीओ सदर मो. उस्मान ने गुरुवार शाम को बताया कि विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब (मात्रा 378.4 ली0) व बीयर शराब (मात्रा 71.05 ली0) दोनों शराब की कुल मात्रा 450.4 ली0 बरामद (कुल कीमती लगभग 3,63,500

पुलिस को जानकारी मिली थी कि भरौली गोलम्बर पर पुलिस चेकिंग बैरियर से कुछ दूर छोड़ एक स्कार्पियो गाड़ी खड़ी है।

तत्काल पुलिस टीम ने झारखण्ड नंबर की स्कार्पियो गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमें 24 अदद पेटी रायल स्टैग ब्रांड की शराब मिली। इसमें प्रत्येक पेटी में 12 बोतल और प्रत्येक बोतल साढ़े सात सौ एमएल, साढ़े सात सौ एमएल के बोतलों से भरी एक पेटी सिग्नेचर शराब, 10 पेटी हाफ रायल स्टैग शराब, 46 शीशी आफ्टर डार्क, एक पेटी ग्रीन लेबल, 21 पाउच एट पीएम फ्रूटी पाउच शामिल है। इसके अलावा भारी मात्रा में बीयर भी मिला। अंग्रेजी अवैध शराब व बीयर की कुल मात्रा 450 लीटर है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग तीन लाख तिरसठ हजार पाँच सौ रूपये है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी