Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बालाघाट, 24 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित कलेक्टर कार्यालय में लोकसेवा प्रबंधन विभाग के डेटा इंट्री ऑपरेटर और एडीएम के प्रभारी स्टेनो राजेन्द्र कुमार मसकरे को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। डेटा इंट्री ऑपरेटर ने नवीन आधार आईडी बनाने के लिए आवेदक से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत जबलपुर में लोकायुक्त एसपी से की गई थी। जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
लोकायुक्त निरीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि कटंगी के महकेपार निवासी मेहरचंद सुलकिया ने शिकायत की थी कि उनकी पत्नी के नाम से कटंगी में लोक सेवा केंद्र है। नवंबर 2024 में उन्होंने नवीन आधार आईडी बनाने के लिए कलेक्टर कार्यालय के लोक सेवा प्रबंधन विभाग में आवेदन किया था। इस दौरान डेटा इंट्री ऑपरेटर राजेन्द्र कुमार मसकरे ने 10 हजार रुपये की मांग की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में स्टेनो कक्ष में राजेन्द्र कुमार मसखरे को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में लोकायुक्त की आठ सदस्यीय टीम शामिल थी। इसमें निरीक्षक जितेन्द्र यादव, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, विजय विष्ठ, पुणित सिंह और राकेश मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर