राेहतक: बैडमिंटन प्लेयर उन्नति हुड्डा का कमाल, ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हराया
राेहतक: बैडमिंटन प्लेयर उन्नति हुड्डा का कमाल, ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हराया


र्क्वाटर फाइनल में पहुंची उन्नति हुड्डा, चाइना ओपन में पीवी सिंधु को दी मात

17 वर्षीय उन्नति हुड्डा रोहतक की रहने वाली, परिजनों को बधाई देने वालों का लगा तांता

गली में खेलकर की थी शुरुआत, इसी साल उन्नति हुड्डा ने की है 12 वीं पास

रोहतक, 24 जुलाई (हि.स.)। रोहतक की बेटी बैडमिंटन प्लेयर 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा ने बीडब्लयू एफ 1000 चाइना ओपन 2025 टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया। उन्नति हुड्डा ने इस टूर्नामेंट में देश की अनुभवी महिला बैडमिंटन डबल ओलिपिंक मेडल विजेता पीवी सिंधु को हरा दिया। उन्नति हुड्डा टूर्नामेंट में पीवी सिंधु को हराकर र्क्वाटर फाइनल में पहुंच गई है। अब उन्नति हुड्डा का मुकाबला जापानी प्लेयर अकाने यामागुची के साथ होगा।

बेटी की इतनी बड़ी कामयाबी से पूरे शहर में जश्न का माहौल है और परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रोहतक के गांव चमारिया की रहने वाली उन्नति हुड्डा ने चाइना ओपन 2025 टूर्नामेंट में बड़ी कामयाबी मिली है। मोदी सुपर 300 टूर्नामेंट 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने उन्नति हुड्डा को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था।

अब 2025 के ओपन चाइना टूर्नामेंट में उन्नति हुड्डा ने कांटे की टक्कर में सिंधु को मात दी और जीत हासिल की। पहले सेट के मैच के दौरान उन्नति हुड्डा को हराकर पीवी सिंधु आगे बढ़ी, लेकिन आखिरी सेट में उन्नति हुड्डा ने पीवी सिंधु को 21ः13 के मुकाबले मात देकर जीत हासिल की। इसके बाद ही पीवी सिंधु मुकाबले से बाहर हो गई। अब चाइना ओपन टूर्नामेंट में देश की उम्मीद उन्नति हुड्डा पर ही टिकी है। हुड्डा के कोच प्रवेश कुमार ने बताया कि उन्नति हुड्डा ने गली में खेलकर खेल की शुरुआत की थी और उन्नति ने सात साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरु किया था। बेटी की खेल भावना देखकर उनके पिता उपकार हुड्डा ने छोटूराम स्टेडियम स्थित बैडमिंटन अकादमी में दाखिला दिलवया था।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल