कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों के परिजनों का भाजपा करेगी सम्मान: प्रकाश पाल
कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों के परिजनों का भाजपा करेगी सम्मान


कानपुर, 24 जुलाई (हि. स.)।कारगिल विजय दिवस पर भाजपा क्षेत्रीय मुख्यालय सभागार में जिला संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी में कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के परिजनों एवं युद्ध में सम्मिलित वीर योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की प्रतिमाओं के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यह बातें गुरूवार को बतौर मुख्य अतिथि कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह की अध्यक्षता में केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में बैठक के दौरान कही।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि शहीद सैनिकों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक पेड़ शहीद की मां के नाम कार्यक्रम के तहत शहीद वीर सैनिकों की मां के नाम पर पौधारोपण किया जाएगा। सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडल में निवास करने वाले कम से कम दस-दस सैनिकों को संगोष्ठी में आमंत्रित करेंगे।

उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर सुना जाएगा। पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख से लेकर पार्षद तक और राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। कार्यक्रम के उपरांत सरल ऐप पर मन की बात कार्यक्रम सुनते हुए अपनी फोटो भी अपलोड करेंगे। बैठक में बूथों को मजबूत करने के लिए बूथ सशक्तिकरण एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बारे में भी चर्चा हुई।

भाजपा दक्षिण मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 1962 से लेकर अब तक हुई विभिन्न लड़ाइयों में शहीद हुए 57 वीर शहीदों की मां के नाम पर सर्किट हाउस चौराहा स्थित शहीद पार्क में वृक्षा रोपण किया जाएगा।

इस दाैरान राम बहादुर यादव, जसविंदर सिंह, विनोद मिश्रा, गणेश शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, केपी सिंह चौहान, अर्जुन बेरिया, विनय मिश्रा, संजय कटियार, अनुराग शुक्ला, अर्चना आर्या, वीरेंद्र दिवाकर, शिवम मिश्रा, बिट्टू परिहार दीपांकर मिश्रा, विनीत दुबे, दीपू पासवान, सनी जायसवाल, सुमित तिवारी, ओपी आर्या, आलोक वर्मा आदि मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद