Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 24 जुलाई (हि.स.)। झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में अटल मोहल्ला क्लीनिक योजना का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक किए जाने के निर्णय पर गुरुवार को भाजपा ने आलोचना की है। भाजपा ने इसे कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की तुष्टिकरण की राजनीति का ताजा उदाहरण बताया है और इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की है।
पश्चिमी सिंहभूम भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह निर्णय न केवल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का अपमान है, बल्कि झारखंड की जनता की भावनाओं पर भी सीधा आघात है। उन्होंने कहा कि झारखंड का गठन पूूूर्व पीएम वाजपेयी के नेतृत्व में हुआ था, जिसे राज्य के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जाता है।
ओझा ने कहा कि पूर्व पीएम का नाम हटाकर किसी अन्य नाम को थोपना राजनीतिक स्वार्थ की उपज है, न कि जनहित का निर्णय। उन्होंने सरकार पर एक खास वर्ग को खुश करने की नीयत से काम करने का आरोप लगाया और इसे संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना के विरुद्ध बताया।
भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है, तो पार्टी प्रदेशव्यापी जनआंदोलन छेड़ेगी। ओझा ने कहा कि वाजपेयी झारखंड निर्माता के रूप में जनमानस में बसे हैं और उनके सम्मान से कोई भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक