ऊपरी असम में भाजपा सरकार के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास की लहर: प्रदेश भाजपा
कमल निशान।


- भाजपा सरकार ने डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में ऊपरी असम को दी विकास की नई पहचान

गुवाहाटी, 24 जुलाई (हि.स.)। असम प्रदेश भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के गतिशील नेतृत्व में ऊपरी असम में अभूतपूर्व विकास और प्रगति की लहर आई है। पिछले नौ वर्षों में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने राज्य में विश्वास, निवेश और सतत विकास के मूल मंत्र पर काम करते हुए हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुभाष दत्ता ने बशिष्ठ चरिआली स्थित पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने 22 जुलाई से आरंभ अपने तीन दिवसीय दौरे में ऊपरी असम के विभिन्न हिस्सों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर जनसंपर्क व विश्वास का नया अध्याय रचा है।

इनमें डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय को 76 करोड़ रुपये की अधोसंरचना परियोजना – बालिका छात्रावास, आंतरिक सड़कें, 16 आवासीय ब्लॉक, खेल परिसर और जिम।

पीएम उच्च शिक्षा अभियान के तहत 71 करोड़ रुपये से बुनियादी ढांचे का विकास।

असम मेडिकल कॉलेज में 357 करोड़ रुपये की लागत से फैकल्टी क्वार्टर व छात्रावास।

नाहरकटिया में 20 करोड़ रुपये से उप संभागीय आयुक्त कार्यालय।

69 करोड़ रुपये की लागत से नमरूप-नाहरकटिया फ्लाईओवर।

नाहरकटिया में 15 करोड़ रुपये से हॉकी स्टेडियम, सात करोड़ रुपये से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन और आठ करोड़ रुपये से कुवरिगांव एचएस स्कूल में अधोसंरचना विकास।

11 करोड़ रुपये से कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की स्थापना आदि।

इस दौरे के दौरान कुल 130 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर कार्य हुआ। वर्ष 2021 से 2025 तक डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर, जोरहाट, धेमाजी, लखीमपुर और गोलाघाट जिलों में कई प्रमुख योजनाएं लागू की गईं।

बोगीबील ब्रिज से एनएच-37 को जोड़ने वाली 690 करोड़ रुपये की फोरलेन परियोजना।

310 करोड़ रुपये की लागत से जोरहाट बाइपास (एनएच-715)।

धेमाजी-लखीमपुर रोड का पीएमजीएसवाई फेज-3 के तहत 178 करोड़ रुपये से विकास।

1,650 करोड़ रुपये से होलोंगापार में नया ग्रीनफील्ड जोरहाट एयरपोर्ट।

माजुली-जोरहाट ब्रिज (680 करोड़ रुपये), जून 2025 तक 72 फीसदी कार्य पूर्ण।

एम्स असम में ऊपरी असम के शीर्ष चार छात्रों को आरक्षित सीटें।

90 करोड़ रुपये से जोरहाट मेडिकल कॉलेज में कैंसर विंग, 200 बेड का डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल।

112 हेल्थ व वेलनेस सेंटर, 68 मोबाइल मेडिकल यूनिट।

स्वास्थ्य सारथी योजना से 1.2 लाख चाय बागान मजदूर लाभान्वित।

डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय को 22 करोड़ रुपये की रिसर्च ग्रांट।

माजुली सांस्कृतिक विश्वविद्यालय (63 करोड़ रुपये)।

सादिया और ढकुवाखाना में मॉडल कॉलेज (13 करोड़ रुपये प्रत्येक)।

स्मार्ट क्लासरूम, उन्नत आईटीआई, गुनोत्सव 2.0 में 74 ए+ स्कूल।

एससी/एसटी छात्रों के लिए 15 नए छात्रावास।

काला चावल का एमएसपी 32 रुपये प्रति किग्रा (2023)।

154 करोड़ रुपये की चाय श्रमिक कल्याण योजनाएं।

तिनसुकिया में जैविक चाय क्लस्टर (18 करोड़ रुपये)।

2.6 लाख सॉयल हेल्थ कार्ड।

चाय मिशन 2.0 के तहत 42 मिनी प्रोसेसिंग यूनिट।

1,240 करोड़ रुपये से दुलियाजान पेट्रोलियम-गैस मेगा हब।

धेमाजी बांस क्लस्टर (96 करोड़ रुपये)।

चाय पर्यटन सर्किट (75 करोड़ रुपये)।

15 एक्सपोर्ट हब, पीएमकेवीवाई मोबाइल स्किल सेंटर।

118 करोड़ रुपये से लाचित बरफूकन स्मारक (जोरहाट)।

माजुली बाढ़ सुरक्षा (210 करोड़ रुपये, एडीबी सहायता)।

काकोपथार ईको-टूरिज्म पार्क (48 करोड़ रुपये)।

काजीरंगा विस्तार, धेमाजी नदी तट सुरक्षा योजना।

मिशन बसुंधरा के तहत 3.2 लाख ज़मीन पट्टे वितरित।

6.5 लाख महिलाएं अरुणोदय योजना से लाभान्वित।

स्वयंसेवी गुटों को 280 करोड़ रुपये की सहायता।

वृद्ध व विधवा पेंशन में 1.1 लाख डिजिटल कार्ड।

सभी डीसी कार्यालय जून 2025 तक ई-ऑफिस से लैस।

असम-अरुणाचल सीमा विवाद का समाधान (धेमाजी, अप्रैल 2023)।

डिब्रूगढ़ व तिनसुकिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान – 5,300 बीघा भूमि पुनः प्राप्त।

गो तस्करी पर कार्रवाई – 214 प्राथमिकी।

जोरहाट व गोलाघाट में साइबर क्राइम यूनिट।

शिवदोल (शिवसागर) का पुनरुद्धार (42 करोड़ रुपये)।

नामघर नवीकरण योजना – 800 नामघरों को एक लाख रुपये का अनुदान आदि।

प्रदेश भाजपा ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में उपरी असम में विकास की यह रफ्तार भविष्य में और तेज होगी। साथ ही, असम की अस्मिता, संस्कृति, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की प्रतिबद्धता भी और मजबूत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश